बिकवाली के दबाव में बड़े कैप के शेयरों के आने के कारण सोमवार को सूचकांक में 5.30% की गिरावट के बाद श्रीलंका के शेयर कारोबार को रोक दिया गया। सोमवार को बड़ी कंपनियों के कारोबार पर नज़र रखने वाली अधिक तरल एसएंडपी एसएल20, 240 से अधिक अंक की गिरावट के साथ 4,293 पर खुला।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 12:27 अपराह्न
सूचकांक में 5.30% की गिरावट के बाद श्रीलंका के शेयर कारोबार को रोका गया
