सीरिया में, विद्रोही बलों ने आज दमिश्क में प्रवेश किया, जो देश में लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में ऐतिहासिक मोड़ था। इसके साथ ही बशर असद सरकार गिर गई, जिससे राजधानी में जश्न मनाया गया और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गईं। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, नाटकीय घटनाक्रम में, सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क में ईरान के दूतावास पर धावा बोल दिया, जबकि हिज़्बुल्लाह ने सीरिया से अपनी सभी सेनाएँ वापस बुला लीं, क्योंकि विपक्षी गुट राजधानी के पास पहुँच गए थे।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2024 8:57 अपराह्न
सीरिया में, विद्रोही बलों ने आज दमिश्क में प्रवेश किया, जो देश में लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में ऐतिहासिक मोड़ था
