केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही जांच के दौरान विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई संपत्तियों का पता चला और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान साढे तीन किलोग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी और एक करोड़ रूपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और पंजाब में संपत्ति और एक बैंक लॉकर तथा विभिन्न बैंकों में 25 अकाउंट के कागज़ात बरामद किए गए। आरोपी राजस्व अधिकारी करदाता सेवा निदेशालय, नई दिल्ली में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात है।
Site Admin | जून 3, 2025 12:46 अपराह्न
सीबीआई ने वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा, साढ़े तीन किलो सोना और एक करोड़ रुपये नकद जब्त
