मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने डिजिटल गिरफ्तारी के सिलसिले में देश भर में छापेमारी की

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल में लगभग 40 स्थानों पर तलाशी ली है। सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-5 के अंतर्गत यह तलाशी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान, सीबीआई ने एक घरेलू नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो अवैध धन को वैध बनाने वाले, म्यूल अकाउंट की आपूर्ति और अपराधिक गतिविधियों से जुडे़ लेनदेन में हवाला नेटवर्को में शामिल पाया गया है।

 

अपराधी, कंबोडिया और अन्य देशों से अपनी गतिविधियाँ चला रहे थे। सीबीआई ने कहा कि उसने डिजिटल गिरफ्तारी के 9 अलग-अलग पीड़ितों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे लगभग 40 व्यक्तियों की पहचान हुई है जो डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले संगठित साइबर-अपराध नेटवर्क का हिस्सा थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला