उत्तरी सिक्किम के चाटन में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों तथा सड़क संपर्क टूटने से फंसे 28 लोगों और 20 सैन्य कर्मियों को कल हवाई मार्ग से बचाया गया। एक हेलिकॉप्टर ने पहली उड़ान में चाटन से 28 नागरिकों को निकाला, जिनमें नाबालिग, पर्यटक, टैक्सी चालक और सरकारी अधिकारी शामिल थे जबकि 20 सैन्यकर्मी दूसरी उडान से पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर लाए गए। एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने चाटन में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए आवश्यक सामग्री भी पहुंचाई। सिक्किम सरकार ने भूस्खलन से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और सुरक्षित निकासी के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी। हाल की प्रतिकूल परिस्थितियों ने क्षेत्र में सड़क संपर्क और पहुंच को बाधित कर दिया था।
Site Admin | जून 9, 2025 11:05 पूर्वाह्न
सिक्किम: 28 लोगों और 20 सैन्य कर्मियों को कल हवाई मार्ग से बचाया गया
