सिक्किम में मंगन जिले के चुंगथांग में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 यात्रियों को ले जा रहा वाहन कल रात चुंगथांग और मुंशीथांग के बीच तीस्ता नदी में गिर गया था। दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए गंगटोक भेजा गया है। बाकी यात्रियों की तलाश के काम में सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और स्थानीय पुलिस की सेवा ली जा रही है।
Site Admin | मई 30, 2025 11:16 पूर्वाह्न
सिक्किम में मंगन जिले के चुंगथांग में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी
