सिक्किम में कल से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर कल सवेर नाथुला दर्रे से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले जत्थे के 36 तीर्थयात्रियों में विदेश मंत्रालय के दो अधिकारी भी शामिल होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रत्येक जत्थे को यात्रा पूरी करने में 10 से 11 दिन लगेंगे। इस साल सिक्किम के नाथुला से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कुल 10 जत्थे जाएंगे। यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हुई है। सभी तीर्थयात्रियों की सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
Site Admin | जून 19, 2025 6:14 अपराह्न
सिक्किम में कल से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
