सिक्किम में, मंगन जिले के भूस्खलन प्रभावित लाचेन क्षेत्र में सड़क संचार बहाल करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मंगन के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर बुनियादी ढांचे के क्षतिग्रस्त होने के कारण लाचेन की ओर जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं और उन्हें ठीक करने में दो से तीन सप्ताह लग सकते हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि लाचेन में फंसे लगभग 110 पर्यटक चाटन पहुंच गए हैं। आज उन्हें पाकयोंग ले जाया जा सकता है। आज सुबह भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। खराब मौसम के कारण कल पर्यटकों को हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका।
सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सड़क संगठन, राज्य आपदा मोचन बल तथा पुलिस बचाव और राहत कार्यों में लगे हैं।
राज्य आपदा आपदा दल फंसे हुए पर्यटकों के लिए दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ आज चुंगथांग पहुंच सकता है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का आकलन करने के लिए कल गंगटोक में उच्च स्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।