सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शीर्ष खिलाडी पी वी सिंधु, महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सिंधु ने कनाडा की वेन यू झांग को 21-14, 21-9 से हराया।
इस बीच, महिला सिंगल्स में मालविका बंसोड़ हार गई हैं। उन्हें थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग ने कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 11-21 से पराजित किया।
उधर, तनिषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की शीर्ष भारतीय मिकस्ड डबल्स जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। उन्हें चीन के झांग ची और चेंग जिंग ने 18-21, 13-21 से पराजित किया। अमृता प्रमुथेश और अशीथ सूर्या की एक अन्य भारतीय जोड़ी भी शुरुआती दौर में बाहर हो गई। उन्हें जापान के सयाका होबारा और युइची शिमोगामी ने 11-21, 17-21 से हरा दिया।