बैडमिंटन में, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने आज सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी की। इस जोड़ी ने 32वें राउंड में मलेशिया के चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकल को 21-16, 21-13 से हराया। यह सात्विक और चिराग की मलेशियाई जोड़ी पर दूसरी जीत थी। पुरुष सिंग्लस में, लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के लिन चुन-यी के खिलाफ अपने शुरुआती दौर के मुकाबले के दौरान चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। मिक्सड डब्लस में, रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे की जोड़ी ने चेन झी यी और फ्रांसेस्का कॉर्बेट की अमेरिकी जोड़ी को 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं आकर्षि कश्यप चीन की हान यू से 21-17, 13-21, 7-21 से हार गईं।