सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में आज शाम भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और वूई यिक सोह से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा।
भारतीय जोड़ी, मलेशिया के गोह से फी और नूर इज़्ज़ुद्दीन की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। यह इस सीज़न में उनका तीसरा सेमीफाइनल है।