बैडमिंटन में, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी सहित भारत के शीर्ष खिलाड़ी आज से शुरू हो रहे सिंगापुर ओपन 2025 में भाग लेंगे। 16वीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु के साथ मालविका बंसोड़, अनमोल खरब और उन्नति हुड्डा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।
इस बीच, सात्विक और चिराग की जोड़ी मलेशिया और इंडिया ओपन में अच्छे प्रदर्शन के बाद अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहेगी। पुरुष सिंगल्स में, लक्ष्य सेन को विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय के साथ बढिया प्रदर्शन की उम्मीद है।
महिला वर्ग में, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला डबल्स में अपनी चुनौती पेश करेंगी, जबकि तनिषा क्रेस्टो और ध्रुव कपिला भारत के मिक्सड डबल्स अभियान की अगुआई करेंगे।