आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को व्यक्त करने के लिए सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विदेश में अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान उच्च स्तरीय चर्चाएं कर रहे हैं। शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव फिकिले मबालुला के नेतृत्व में अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में श्री मबालुला ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता का संकल्प लिया है। अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की यात्रा के बाद सिएरा लियोन पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार सिएरा लियोन की संसद ने आज प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत डेनमार्क में भारत के राजदूत मनीष प्रभात ने किया।
पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद और किसी भी अन्य हमले का करारा जवाब देगा। पनामा में भारतीय दूतावास के एक कार्यक्रम में श्री थरूर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कश्मीर की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया था।
इस बीच, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने नायेफ अरब सुरक्षा विज्ञान विश्वविद्यालय का दौरा किया। राष्ट्रपति डॉ. अब्दुलमजीद अल्बेनियन ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति दोहराई।
डीएमके सांसद के. कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस-भारत संसदीय मैत्री समूह और रक्षा तथा विदेश मामलों की समिति के सदस्यों के साथ एक सत्र में आतंकवाद के प्रति भारत के अडिग दृष्टिकोण को दृढता से रखा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने या शरण देने वालों के बीच कोई अंतर नहीं किया जा सकता। भारतीय पक्ष ने हिंसा के ऐसे कृत्यों को अंजाम देने और धन उपलब्ध कराने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करने में ग्रीस के समर्थन का आह्वान किया। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीस के उप मंत्री तासोस चटजीवासिलियो के साथ बैठक के दौरान पहलगाम आतंकी हमले और भारत की संयमित प्रतिक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने आतंकवाद के संकट को खत्म करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया।
संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जकार्ता में इंडोनेशिया स्थित थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए सीमा पार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का मजबूत संदेश दिया और इस खतरे से निपटने के तरीकों को संयुक्त रूप से तलाशने की बात कही।