विशेष रोजगार कार्यालय दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सात जुलाई को छत्तीसगढ़ के रायपुर के सड्डू स्थित शासकीय आईटीआई में किया जाएगा। इस संबंध में विशेष रोजगार अधिकारी डॉक्टर शारदा वर्मा ने जानकारी दी कि कैंप सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में बीस विभिन्न निजी क्षेत्र की राइस मिल, पेट्रोल पम्प, स्पंज आयरन, वेयर हाऊस आदि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। इनका कार्यक्षेत्र उरला, सिलतरा और रायपुर शहर होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दिव्यांगजन कार्यालय के दूरभाष नंबर शून्य सात-सात एक – चार शून्य चार चार शून्य आठ एक पर संपर्क कर सकते हैं।
Site Admin | जुलाई 4, 2025 7:44 अपराह्न
सात जुलाई को किया जाएगा मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
