ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के निरंतर प्रयासों और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के सैद्धांतिक दृढ़ रवैये के अनुरूप सांसदों वाले सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने आउटरीच कार्यक्रम के साथ विभिन्न देशों की यात्रा पर हैं।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद और इसके सभी रूपों को कतई बर्दाश्त न करने के भारत के सशक्त संदेश का प्रसार कर रहे हैं। एनसीपी-एससीपी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने कल अपनी इथियोपिया की यात्रा को संपन्न किया।
जनता दल-यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया के नेशनल यूनिटी के उपमंत्री के नेतृत्व में पीपुल्स जस्टिस पार्टी के प्रतिनिधियों और पार्टी केदिलन राक्यत के साथ बैठक की।
इससे पहले शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत की। इस चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद और इसके सभी रूपों से मुकाबले के प्रति भारत की एकजुट राष्ट्रीय भावना और समेकित राजनीतिक इच्छा से भारतीय समुदाय के सदस्यों को अवगत करवाया।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में समर्थन प्राप्त हुआ। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लाइबेरिया के साथ भारत की मित्रता को सशक्त बनाने और विदेश में भारतीय मूल्यों को कायम रखने में भारतीय मूल के लोगों की भूमिका की सराहना की।
श्री शिंदे ने कहा कि चार से पांच दशकों तक आतंकवाद के विरूद्ध लडाई के बावजूद भारत अभी भी प्रौद्योगिकी में एक बड़ी शक्ति है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री प्रीति पटेल के साथ बैठक की और सीमापार आतंकवाद से निपटने में भारत की दृढ इच्छाशक्ति को साझा किया।
भारत के जारी प्रयासों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किस तरह न्यू नॉर्मल स्थापित किया, इससे प्रतिनिधिमंडल ने प्रीति पटेल और उनकी टीम को अवगत कराया। भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कल रात अल्जीरियाई संसद में विदेश मामलों, सहयोग और राष्ट्रीय समुदाय समिति के अध्यक्ष मोहम्मद खौआने के साथ मुलाकात की। उन्होंने आतंकवाद के विरूद्ध दृढ़ इच्छाशक्ति और कडे कदम उठाने की आवश्यकता पर चर्चा की।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल फिलहाल ब्राजील की यात्रा पर है। यह प्रतिनिधिमंडल कल अमरीका पहुंचेगा। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शशि थरूर ने आज कोलोराडो के बोल्डर में हुए आंतकी हमले पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के दृष्टिकोण के साथ सहमति जताते हुए कहा कि भारत और अमरीका में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।