नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से सांसद अजय भट्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज स्थित संजय वन चेतना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर संजय वन को और अधिक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने पर्यटन सचिव और मुख्य वन संरक्षक इको पर्यटन से दूरभाष पर वार्ता कर संजय वन को और विकसित करने के लिए बजट आवंटित किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान श्री भट्ट ने पर्यटन सचिव से भी वार्ता करते हुए 74 लाख रुपए का बजट आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कुमाऊं की वादियों का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों के लिए संजय वन एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संजय वन को और सुंदर बनाने के लिए कार्य करें, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटन स्थल मिल सके। सांसद ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि संजय वन के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वन विभाग व शासन को भी अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों से संजय वन को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भी मांगा।