सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली में नीति निर्माण के लिए वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है। दो दिवसीय कार्यशाला नीति आयोग और विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य हितधारकों के बीच समझ को बढ़ाना और नीति निर्माण में वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के संभावित अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों, शैक्षणिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग चार सौ पचास प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
Site Admin | जून 5, 2025 4:33 अपराह्न
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली में नीति निर्माण के लिए वैकल्पिक डेटा स्रोतों और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है
