पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखण्ड सभागार में सहकारिता के माध्यम से युवाओं को शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को सहकारिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में 2 लाख लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य रखा है।
सिंगोरी गांव की मीना देवी ने बताया कि उनके समूह को मिले पांच लाख रुपए के ऋण से महिलाओं ने कुछ न कुछ व्यवसाय किया, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हुई है।