सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को समझाने के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से मुलाकात के बाद अमरीका की यात्रा पूरी की। कई देशों के दौरे के अंतिम चरण में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल प्रमुख वार्ताकारों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
भारत ने यह अभियान 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के रूप में शुरू किया था। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंच बनाने और आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के सम्बंधों पर जोर देने के लिए 33 देशों की राजधानियों का दौरा करने का काम सात बहु-पक्षीय प्रतिनिधिमंडलों को सौंपा था।
प्रतिनिधिमंडल 3 जून को अमरीकी राजधानी पहुंचा और तीन दिनों के दौरान कैपिटल हिल के साथ-साथ वाशिंगटन में भी कई बैठकें कीं। प्रतिनिधिमंडल ने बैठकों में अमरीकी सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ सांसदों को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख के बारे में जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति वेंस और लैंडौ के अलावा भारतीय दल ने हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के प्रमुखों, इंडिया कॉकस के प्रमुखों और सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के नेताओं से भी मुलाकात की।
24 मई को भारत से न्यूयॉर्क पहुंचे यह दल दौरे के आखिरी चरण में वाशिंगटन पहुंचने से पहले गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा कर चुका है।