सरकार पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत मार्च 2025 तक दस लाख से ज़्यादा रूफटॉप सोलर लगाने वाली है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि इसके शुरू होने के नौ महीने के भीतर ही 6 लाख 30 हजार रूफटॉप सोलर लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने मार्च 2027 तक एक करोड़ रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है। गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में असाधारण प्रगति की है। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना ने उपभोक्ता प्रक्रियाओं को भी काफ़ी सरल बना दिया है। पहले आवेदकों को कई दस्तावेज़ जमा करने पड़ते थे और बिजली वितरण कंपनी, डिस्कॉम कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ज़्यादातर डिस्कॉम ने दस किलोवाट से कम की प्रणालियों के लिए दस्तावेज़ीकरण का बोझ कम कर दिया है।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 8:57 अपराह्न
सरकार पीएम सूर्य घर- मुफ़्त बिजली योजना के अंतर्गत मार्च 2025 तक दस लाख से ज़्यादा रूफटॉप सोलर लगाने वाली है
