सरकार ने भारतनेट परियोजना के अंतर्गत देश में दो लाख 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की है। संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इस परियोजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों सहित सभी ग्राम पंचायतों और गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। श्री शेखर ने कहा कि सरकार ने एक लाख 39 हजार करोड़ रुपये की लागत से शेष तीन लाख 80 हजार गैर-ग्राम पंचायत गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए संशोधित भारतनेट कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 7:11 अपराह्न
सरकार ने भारतनेट परियोजना के अंतर्गत देश में दो लाख 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की है
