सरकार ने कहा है कि देश में एक हजार सात सौ से अधिक बहु राज्य सहकारी समिति- एम.एस सी एस पंजीकृत हैं। इनमें से सौ समितियां परिसमापन के अधीन हैं। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल ने कहा कि इन समितियों द्वारा संचालित 70 बैंकों में धोखाधड़ी की सूचना मिली है और इनमें से सात परिसमापन के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन समितियों के कामकाज में पारदर्शिता लाने और इनमें वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए कई प्रावधान किए हैं। श्री पाल ने कहा कि सरकार धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी धोखेबाज को बख्शा नहीं जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 4:17 अपराह्न
सरकार ने कहा है कि देश में एक हजार सात सौ से अधिक बहु राज्य सहकारी समिति- एम.एस सी एस पंजीकृत हैं
