सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को आधार संख्या से जुडे ओटीपी के जरिए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर सक्रिय करने को कहा है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संगठन को अभियान मोड में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में नियोक्ताओं और कर्मचारियों को इस वर्ष के बजट में घोषित कार्य आधारित प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल सके।
मंत्रालय ने बताया कि पहले चरण में नियोक्ताओं को मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस महीने की 30 तारीख तक नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर सक्रिय करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दूसरे चरण में यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर में चेहरा मिलान तकनीक के जरिए बॉयोमैट्रिक पुष्टिकरण शामिल किया जाएगा। इससे संगठन की व्यापक ऑनलाईन सेवाओं तक कर्मचारियों की पहुंच सुनिश्चित होगी और वे पैसा निकालने या ट्रांसफर करने की ऑनलाईन सुविधा सहित अपने भविष्य निधि खातो का प्रभावी प्रबंधन रख सकेंगे।