‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग जिले में जिला स्तरीय अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। यह जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने दी।
उन्होंने बताया कि जून माह में अलग-अलग तिथियों में डीएफओ, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी आवंटित गांवों में जाकर जनता से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण करने और जनता की शिकायतों की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।