सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि सरकार गेमिंग, एनीमेशन और मनोरंजन क्षेत्रों में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी-आईआईसीटी की स्थापना की है। हैदराबाद में इंडिया गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन दिवस पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत काम करेगा, जिसमें 52 प्रतिशत फिक्की तथा सीआईआई और 48 प्रतिशत भारत सरकार की हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस क्षेत्र में उत्साही लोगों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आईआईसीटी की स्थापना के लिए भूमि आवंटित की है। उन्होंने बताया कि वैश्विक मीडिया और मनोरंजन उद्योग में भारत की हिस्सेदारी वर्तमान में केवल 2 प्रतिशत है, जबकि प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की वृद्धि की पर्याप्त गुंजाइश है। उन्होंने आगे कहा कि उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और गेमिंग क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए हैदराबाद सहित कुछ क्षेत्रीय केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
श्री जाजू ने कहा कि एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 230 से अधिक स्थानीय निजी एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी की जा रही है, पूरी प्रक्रिया अगले साल जनवरी के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। इनमें से कई शहर तेलंगाना में भी हैं।
श्री जाजू ने यह भी बताया कि प्रसार भारती का अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 20 नवम्बर को गोवा में फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने इसे प्रसारण, रेडियो, लाइव चैनल, एनीमेशन, गेमिंग, न्यू मीडिया और फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।