केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार खिलाडियों और उनके प्रशिक्षकों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे कि वे बेहतर प्रशिक्षण पा सकें। श्री मांडविया ने कहा कि सरकार खिलाडियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप खेलों का बुनियादी ढांचा विकसित कर रही हैं, जिससे वे प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
श्री मांडविया ने आज नई दिल्ली में पैरालम्पिक खेल पेरिस से लौटे खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन खिलाडियों ने प्रतिस्पर्धाओं के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे देश को गौरव मिला है। समारोह में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, रजन पदक विजेता मनीष नरवाल और प्रणव सूरमा तथा कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल, रूबिना फ्रांसिस तथा राकेश कुमार को सम्मानित किया गया।
श्री मांडविया ने कहा कि भारत के खिलाडियों ने छह स्वर्ण पदक, नौ रजत पदक और 12 कांस्य पदक जीतकर 27 पदक हासिल किए हैं और इतिहास रचा है।
पेरिस पैरालम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा ने कहा कि इस ओलम्पिक की यात्रा मुश्किल थी और इस बार यह पिछली बार से ज्यादा कठिन थी।
कांस्य पदक जीतने वाली अन्य खिलाडी रूबिना फ्रांसिस ने कहा कि ओलम्पिक यात्रा के दौरान उसने कभी अकेलापन महसूस नहीं किया क्योंकि प्रत्येक पदक के पीछे पूरी टीम रही। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष की यात्रा में टीम के साथ अच्छा और बुरा समय रहा।