भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और उनके करीबी अधिकारी उन्हें और उनके सहयोगियों को झूठे मुकदमों में फंसा सकते हैं। गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आशंका जताई कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है और उनकी जान को खतरा है।
श्री मरांडी ने कहा कि वे लगातार झारखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं, जिससे सरकार परेशान है।