भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि सरकार एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम – आई डी एस पी के माध्यम से कोविड की स्थिति पर नज़र रख रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में कोविड के मामलों पर नज़र रखी जाती हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ. बहल ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अभी घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मामलों की गंभीरता कम है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया।
इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि कोरोना से डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह वैरिएंट धीरे-धीरे वायरस की तरह विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी जो मरीज़ आ रहे हैं, उनमें सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।