विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में महिला केंद्रित कार्यक्रमों को प्राथमिकता दे रही है। डॉ० सिंह ने नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग-डीएसआईआर के 40वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डीएसआईआर का गठन मुख्य रूप से उद्योग के साथ अनुसंधान और विकास के समन्वय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया गया था। डीएसआईआर का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालता है। इनमें अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए इन-हाउस अनुसंधान और विकास केंद्रों, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनों तथा सार्वजनिक वित्त पोषित संस्थानों को मान्यता देना शामिल है। डीएसआईआर का मुख्य कार्य प्रौद्योगिकी विकास, हस्तांतरण और इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वदेशी औद्योगिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
Site Admin | जनवरी 4, 2025 6:01 अपराह्न
सरकार अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में महिला केंद्रित कार्यक्रमों को प्राथमिकता दे रही है- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
