केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर देश के गांवों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि मासिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 42 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य की दिशा में करीब 32 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और पिछले वर्ष जून से दिसंबर तक चार लाख से अधिक मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्व में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष लंबित दस लाख मकानों को स्वीकृत करने पर जोर दिया जाएगा।
Site Admin | जनवरी 1, 2025 9:04 अपराह्न
सभी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर देश के गांवों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान
