सप्ताहभर तक लगातार बारिश के बाद महाराष्ट्र में आज दोपहर बाद थोड़ी राहत मिली। राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश में कमी आई, लेकिन कुछ इलाकों में तेज बारिश जारी रही। मुंबई और नवी मुंबई में दोपहर और शाम के समय कई इलाकों में तेज़ वर्षा हुई। पुणे में भी मूसलाधार बारिश हुई। बुलढाणा जिले की खामगांव तहसील में अत्यधिक तेज वर्षा से नदियां और नाले उफान पर आ गए। दो किसान बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया जबकि एक लापता है।
मौसम विभाग ने नागपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय क्षेत्रों, ठाणे, पालघर, धाराशिव और सोलापुर सहित छह जिलों को ऑरेंज अलर्ट के तहत रखा गया है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।