केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की 16वीं सदी के राजपूत शासक राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को अनुचित बताया है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाबर ने खुद राणा सांगा की बहादुरी का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा कि श्री सुमन की आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए कोई उन्हें माफ नहीं करेगा। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि राणा सांगा स्वाभिमान और स्वतंत्रता के प्रतीक हैं और जिन लोगों ने उनका अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।