सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद और अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फोन पर पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की। सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने बताया कि वार्ता के दौरान, दोनों नेताओं ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और गजा में तनाव को कम करने और स्थायी युद्ध विराम के महत्व पर जोर दिया।
दोनों नेताओं की बातचीत पिछले दो दिन में इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर हुई है। मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया को उनके अंगरक्षक के साथ मार दिया गया। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने इस्राइल पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया और इस्राइल को कड़ी सजा देने को कहा था।