गृहमंत्री अमित शाह ने संसद द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी दिए जाने को ऐतिहासिक बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि इससे वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार का अंत हुआ है और न्याय तथा समानता का युग शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियां अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होंगी।
उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को निश्चित रूप से लाभ होगा। गृहमंत्री ने इस महत्वपूर्ण विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को बधाई दी। उन्होंने इसका समर्थन करने वाले सभी दलों और सांसदों का भी आभार व्यक्त किया।