लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन के बारे में द्रविड मुनेत्र कझगम-डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही दूसरे स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे फिर शुरू होने पर डीएमके सांसदों का विरोध जारी रहने के कारण इसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी। तीसरे स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने डीएमके सांसदों के विरोध कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।