उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने के प्रयासों को लेकर भाजपा ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में औपचारिकता कर रही है। उन्होंने दावा किया कि संभल की घटना पर किसी भी कांग्रेस नेता ने कुछ नहीं कहा और श्री गांधी का यह अचानक उठाया गया कदम केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने और इंडिया गठबंधन को एकजुट न रख पाने के कारण है। श्री त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि संसद के पटल पर विपक्षी सहयोगियों को साथ लेने में विफलता के बाद, श्री गांधी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करने की कोशिश कर रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि चल रहे संसद सत्र ने इंडिया गठबंधन के बिखराव और संविधान के प्रति उनकी घोर उपेक्षा को उजागर कर दिया है। इससे पहले श्री गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें दिल्ली के पास गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 4:53 अपराह्न
संभल का दौरा करने के प्रयासों को लेकर भाजपा ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा
