श्रीलंका में नेशनल पीपल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में विजय हासिल की है। उन्होंने विपक्षी समागी जन बलावेग्या के साजित प्रेमदासा को दो-दौर की मतगणना के बाद पराजित किया। चुनाव आयोग ने निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के चुनाव हारने की भी घोषणा की है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना दो दौर में हुई क्योंकि पहले दौर में कोई उम्मीदवार आवश्यक 50 प्रतिशत वोट नहीं प्राप्त कर सका। चुनाव आयोग ने कहा कि शीर्ष दो उम्मीदवारों को छोडकर शेष सभी को हटा दिया गया है और इन्हें मिली दूसरी तथा तीसरी वरीयता की वोट दोनों उम्मीदवारों में बांट दिये गये।
श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कल मतदान हुआ था जिसे चुनाव आयोग ने श्रीलंका के इतिहास में सर्वाधिक शांतिपूर्ण बताया है।