श्रीलंका में अरुगम खाड़ी क्षेत्र में हमले की योजना बनाने के आरोप में अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी प्रवक्ता और मंत्री विजेता हेराथ के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और चल रही जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब तक गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में कोई भी विदेशी नागरिक नहीं है। श्री हेराथ ने आश्वासन दिया है कि आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी उपाय पहले ही लागू किए जा चुके हैं।