श्रीलंका ने उम्मीद व्यक्त की है कि उसे अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ की विस्तारित निधि सुविधा की अगली किश्त प्राप्त होगी। कोलंबो में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हमारे विशेष संवाददाता से बातचीत में श्रीलंका के श्रम मंत्री प्रो. ए. अनिल जयंता फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका ने आईएमएफ कार्यक्रम के सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा किया है। अर्थव्यवस्था की बहाली के बारे में उन्होंने कहा कि आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ की राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान यह घोषणा की गई थी कि यह श्रीलंका का यह अंतिम विस्तारित निधि सुविधा कार्यक्रम होगा। श्री फर्नांडो ने यह भी कहा कि इस वर्ष की पहली तिमाही में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में चार दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें से उद्योग क्षेत्र में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
श्रीलंका को वर्ष 2022 में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा जब उसने अपनी बाहरी ऋण प्रतिबद्धताओं को निलंबित कर दिया जिसके बाद भारत ने श्रीलंका को चार अरब पचास करोड डॉलर की सहायता की।