श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने प्रमुख आर्थिक लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए देश के राजस्व को सकल घरेलू उत्पाद के 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि वर्ष 2028 तक राजस्व बढ़ाने की जरूरत है, जब देश अपना विदेशी कर्ज चुकाना शुरू कर देगा। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट कार्यालय में उन्होंने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सालाना आर्थिक विकास में एक प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के महत्व पर भी जोर दिया।