श्रीलंका के चुनाव आयुक्त जनरल समन श्री रत्नायके ने कहा है कि देश में 14 नवम्बर को होने वाले आम चुनाव की तैयारियां चल रही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे है। उन्होंने विश्वास जताया कि एक करोड सत्तर लाख मतदाता बिना किसी परेशानी के अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए 13 हजार 421 केंद्र बनाए जाएंगे।
आम चुनाव निवर्तमान संसद के कार्यकाल के पूरा होने से 11 महीने पहले 14 नवम्बर को होगा। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस साल सितम्बर में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद 225 सदस्यीय संसद को भंग कर दिया था।