श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने भारत को एक अग्रणी वैश्विक शिक्षा का केंद्र बताया है। कोलंबो में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के 75वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने आईसीसीआर स्कॉलर के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने विद्यार्थी दिनों को याद करते हुय भारत की शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक भूमिका का उल्लेख किया।
श्रीलंका में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आईसीसीआर के 75 वर्ष और कोलंबो में इसकी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया।
भारत के उप उच्चायुक्त डॉ. सत्यंजल पांडे ने आईसीसीआर को बधाई दी और भारत-श्रीलंका सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में केंद्र की भूमिका को सराहा। आईसीसीआर के पूर्व छात्रों और शिक्षाविदों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।