भारत की नुपुर विश्व बॉक्सिंग कप में महिलाओं के 85 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। कजाकिस्तान के अस्ताना में सेमीफाइनल मुकाबले में नुपुर में तुर्किए की साइमा दुस्ताज़ को पांच-शून्य से हराया।
पुरूषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में अभिनाश जामवाल ने सेमीफाइन में पहुंचकर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। अभिनाश ने अमरीका के रेने कैमचो को हराया हैं।
वहीं 65 किलोग्राम में नीरज फोगाट और 51 किलोग्राम भार वर्ग में अनामिका क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत का एक मुक्केबाज फाइनल में पहुंचा है जबकि अन्य 10 ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
इस वर्ष विश्व बॉक्सिंग कप का अंतिम और दूसरा चरण अस्ताना में चल रहा है। इस वर्ष अप्रैल में ब्राजील में विश्व बॉक्सिंग कप के पहले चरण में भारत ने छह पदक जीते थे।