राष्ट्रीय दृष्टि हीन महासंघ ने आज विश्व ब्रेल दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में एक संगीत संध्या का आयोजन किया। विश्व ब्रेल दिवस हर वर्ष 4 जनवरी को ब्रेल प्रणाली के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब दृष्टिबाधित लोग अपनी पसंद का कोर्स कर रहे हैं और उसमें अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने दृष्टिबाधित लोगों को पढ़ाने में प्रौद्योगिकी को शामिल करने का सुझाव दिया।
राष्ट्रीय दृष्टि बाधित महासंघ के महासचिव एस के रूंगटा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के साथ अलग व्यवहार करने वाले लोगों की मानसिकता को बदलना है।