सुरक्षा, संरक्षा और आग से बचाव के लिए विश्व का अग्रणी व्यापार मेला इंटरसेक-2025 आज दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर में सम्पन्न हो गया। यह उद्योग नवाचार को बढ़ावा देने की 25 वर्ष की विरासत में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस वर्ष इंटरसेक में 141 देशों के 47 हजार 506 व्यापारी शामिल हुए।
इस मेले में भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन-आईटीपीओ की सशक्त भागीदारी रही। भारतीय मण्डप में नौ कंपनियों की उपस्थिति रही। इस दौरान वैश्विक सुरक्षा और संरक्षा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाया गया। इस पहल से सुरक्षा प्रौद्योगिकी के परिदृश्य में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आपसी व्यापार संबंधों की मजबूती का पता चलता है। आईटीपीओ लघु और मध्यम श्रेणी के उद्यमों को उनके ब्रेंड के प्रोत्साहन और उन्हें बढ़ावा देने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से समर्थन देता रहा है।