विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज अमरीका के अंडर सेकरेटरी जेफ्री केसलर से मुलाकात की। इसका उदेश्य महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आगे बढ़ाना है। दोनों ने ही भारत-अमरीका रणीनीतिक व्यापार डायलॉग के शीघ्र आयोजन पर भी चर्चा की, ताकि तकनीक और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ किया जा सके।