विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। बैठक में डॉ. जयशंकर की भागीदारी से जी-20 देशों के साथ भारत की साझेदारी मजबूत होगी और इस महत्वपूर्ण मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज को बल मिलेगा। विदेश मंत्रियों की बैठक के अवसर पर डॉ. जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक विकास के बारे में चर्चा की। उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से भी भेंट की। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि बैठक में दुनिया की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। डॉक्टर जयशंकर ने इथियोपिया के विदेश मंत्री गेडियन टिमोथियोस से भी मुलाकात की। दोनों मंत्री भारत और इथियोपिया के बीच दीर्घकालिक साझेदारी सुदृढ करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
Site Admin | फ़रवरी 20, 2025 8:17 अपराह्न
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं
