विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज सुबह नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के सभी तौर तरीकों के खिलाफ भारत की कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर चर्चा की गई। डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश देने के महत्व का उल्लेख किया।