विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज भारत यात्रा पर आये सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से नई दिल्ली में, मुलाकात की। सिंगापुर के राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनसे मुलाकात करेंगे। सिंगापुर के राष्ट्रपति के साथ मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। राष्ट्रपति थर्मन शुक्रवार और शनिवार को ओडिशा का दौरा करेंगे।
भारत और सिंगापुर के बीच मित्रता, विश्वास और आपसी सम्मान की लंबी परंपरा के आधार पर व्यापक सहयोग है। राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है। उनकी इस यात्रा से भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ समारोहों की शुरुआत होगी।