विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में इजराइल के महानिदेशक याकोव ब्लिटस्टीन से मुलाकात की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में इजराइल के महानिदेशक याकोव ब्लिटस्टीन से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-इज़राइल सहयोग के निरंतर विकास पर बल दिया और मध्य पूर्व में चल रही स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।